एएसआई जाटव का स्थानांतरण होने पर नागरिकों ने दी विदाई

नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान एएसआई रिंकू जाटव द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था



(संजय राठौर -बोड़ा/ राजगढ़) : पुलिस थाना बोड़ा में पदस्थ एएसआई रिंकू जाटव का भोपाल स्थान्तरण होने पर गत दिवस के सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा साफा ओर फूल से सम्मान कर और विदाई दी गई। नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान एएसआई रिंकू जाटव द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर एएसआई प्रवीण जाट जितेंद्र शर्मा कृष्णगोपाल गुप्ता संजयराठौर भूपेंद्रसिंह राजपूत दिनेशपंडित चंद्रसिंह रुहेला सतीश सतीश पाटीदार ओमप्रकाश राठौर दिनेश वर्मा राजेश बुंदेला गोविंद सेन उपस्थित रहे।


Popular posts
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image
अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हो
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*