नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान एएसआई रिंकू जाटव द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था
(संजय राठौर -बोड़ा/ राजगढ़) : पुलिस थाना बोड़ा में पदस्थ एएसआई रिंकू जाटव का भोपाल स्थान्तरण होने पर गत दिवस के सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा साफा ओर फूल से सम्मान कर और विदाई दी गई। नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान एएसआई रिंकू जाटव द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर एएसआई प्रवीण जाट जितेंद्र शर्मा कृष्णगोपाल गुप्ता संजयराठौर भूपेंद्रसिंह राजपूत दिनेशपंडित चंद्रसिंह रुहेला सतीश सतीश पाटीदार ओमप्रकाश राठौर दिनेश वर्मा राजेश बुंदेला गोविंद सेन उपस्थित रहे।