(श्रीमति मोनिका उपाध्याय - पचमढी/ होशंगाबाद)
पचमढ़ी के नगर पालिका क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है एक करोड़ की लागत से बन रही है ये सड़कें पचमढ़ी शहर के विभिन्न आंरिक हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पंकज जैसवाल के अनुसार शहर के आंतिरक हिस्सों में कई जगह 15 वर्षों से सड़क में ना तो कोई सुधार कार्य हुआ था और ना ही निर्माण सड़कों में गड्ढों के कारण स्थानीय जनता को तो परेशानी होती ही थी साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी होती थी