बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी की जामखोदर ग्राम पंचायत के सचिव ने अपनी पंचायत के गांव रोझड़ा में अन्य स्थान से आई एक बेसहारा महिला को अपने जतन से कच्चा आवास उपलब्ध कराकर बजर्गों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उक्त बेसहारा महिला को ग्राम पंचायत दवारा राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही महिला को बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए कार्रवाई की गई है ताकि उसे वृद्धावस्था पेंशन भी दी जा सके। __ सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण करने के दौरान 09 अप्रैल 2020 को पंचायत सचिव श्री सुरेन्द्र मर्सकोले के संज्ञान में यह बात आई कि एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती बूंदी बेवा बिसन, उसकी बेवा पुत्री केलीबाई एवं 12 वर्षीय नातिन सरबती के साथ क्षतिग्रस्त झोपड़ी में पन्नी लगाकर अपना जीवन यापन कर रही है। पंचायत सचिव द्वारा पता करने पर पाया गया कि उक्त बुजुर्ग महिला मूलत: जनपद पंचायत आमला के ग्राम खारी निवासी है, जो एक वर्ष पूर्व इस गांव में अपनी बेटी के साथ आई थी एवं यहीं निवास करने लगी। पंचायत सचिव द्वारा उक्त महिला की असहाय स्थिति को गंभीरता से लिया गया। उसने विगत माह उसके पूर्व निवास ग्राम खारी जाकर राशन कार्ड सरेण्डर करवाया एवं ग्राम पंचायत जामखोदर से नया राशन कार्ड जारी किया। सचिव द्वारा उक्त महिला का बैंक खाता भी खुलवा दिया गया है तथा बीपीएल का आवेदन देकर गरीबी रेखा की सूची में शामिल करने की कार्रवाई की गई है। गरीबी रेखा की सूची में नाम आते ही महिला को वृद्धावस्था पेंशन भी स्वीकृत कर दी जाएगी। पंचायत सचिव ने उक्त महिला के जर्जर आवास के स्थान पर अपने सहयोग से रहने योग्य आवास तैयार करवाया, ताकि महिला के परिवार को बरसात के दिनों में रहने में कोई परेशानी न हो एवं वह आराम से अपना जीवन यापन कर सके। सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री दानिश अहमद खान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उक्त महिला को समय-समय पर राशन भी उपलब्ध कराया गया।
घोड़ाडोंगरी की जामखोदर ग्राम पंचायत के सचिव ने दिया संवेदनशीलता का परिचय बेसहारा बूंदी बाई का अपने जतन से बनवाया आशियाना,
• Mr. Dinesh Sahu