ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम विकास की लिखी जा रही है इबारत

उमरिया -


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कान्फ्रेसिंग में भाग लेने आए जनपद पंचायत करकेली ग्राम पंचायत सिंहपुर के सरपंच छत्रपाल सिंह ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि पंच परमेश्वर की राशि से चार क्रांकीट रोड बनाये गये है। जिनकी लागत 14 लाख रूपये है। जिसमें एक सीसी रोड सिंहपुर ए एक सेमरिहा मं तथा दो सीसी रोड अन्य आश्रित ग्राम में बनाये गये है। इसके साथ ही पंचायत भवन का बाउण्ड्रीवाल तथा पंचायत परिषर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है


विधायक मद से तीन लाख रूपये की लागत से यात्री प्रतीक्षालय तथा मध्यान्ह भोजन अंतर्गत प्राथमिक शालाओं मं किचन शेड का निर्माण किया गया है। मनरेगा योजना के तहत जल संरक्षण के 13 कार्य संचालित है। जिनकी लागत 22 लाख रू0 है। साथ ही चेक डेम का निर्माण भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में जाब कार्डधारियों की संख्या 550 है। लाक डाउन के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र मं 73 प्रवासी श्रमिक वापस आए हैजिनके जाब कार्ड बनाये जा चुके है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु मास्क ए साबुन का वितरण किया गया है।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image