हरियाणवी माॅडल द्वारा फायरिंग करनें का वीडियो वायरल, व पति पर भी जानलेवा हमला कराने का आरोप


मेरठ। अपने पति पर उत्पीड़न व जानलेवा हमला करानें का आरोप लगाने वाली हरियाणवी माॅडल खुद ही विवादों में घिर गई है।



उनका एक वीडियो  घर की छत पर फाईरिंग करनें का  वायरल हो रहा है ।जिसको लेकर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


गौरतलब है कि शुक्रवार को शास्त्रीनगर के जे ब्लाक में रहने वाली हरियाणवी माॅडल शिल्पी उर्फ माही ने मनीष कसाना नाम के युवक को अपना पति बताते हुए उसपर उत्पीड़न व जानलेवा हमला करानें का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और शिल्पी का मैडिकल चैकअप कराते हुए आगे की कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी। अब  शिल्पी का एक और वीडियों वायरल हुआ है जिसमें वह एक घर की छत पर खड़ी होकर रिवाल्वर से फाईरिंग कर रही है, फाईरिंग के दौरान वह वीडियों शूट करनें वाले से यह भी पूछ रही है कि वह कैसी लग रही है। इसके बाद उसने तीन तक गिनती पूरी होते ही फाईरिंग कर दी। हालांकि यह वीडियों कहां का है यह तो अभी जांच का विषय है लेकिन इस वीडियों ने एक बार फिर से उसे कटघरें में खड़ा  कर दिया है।एक दिन पहले तो माही ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उस पर उसके पति ने जानलेवा हमला कराया है ।और सुबह होते ही माही ने अपनी फायरिंग वाली वीडियो वायरल कर दी।  फिलाल पुलिस ने शिल्पी के खिलाफ इस वीडियों को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और इस वीडियों की जांच में जुट गई है कि यह कहां का वीडियों है और इसे कब शूट किया गया है। पुलिस ने मामलों को गंभीरता से लिया है।


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*