इन्दौर और उज्जैन जाने व आने के लिए पास की आवश्यकता नहीं । कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने जारी किए आदेश । *आशीष पेंढारकर * June 01, 2020 • Mr. Dinesh Sahu देवास / कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए। इन्दौर और उज्जैन जाने व आने के लिए पास की आवश्यकता संबंधी प्रावधान को विलोपित करने के आदेश जारी किए है। जिल के अंदर तथा बाहर से आने-जाने की लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी। शेष आदेश यथावत रहेगा।