इंदौर में कोरोना : फिर से होगा घर घर का सर्वे इंदौर में नही थम रहे कोरोना

*इंदौर में कोरोना : फिर से होगा घर घर का सर्वे* *इंदौर में नही थम रहे कोरोना को ले कर एक बार फिर से पूरे इंदौर शहर को स्क्रीनिंग करने की तैयारी कर ली है।* जानकारी के अनुसार इसके लिए 1 हजार 844 टीमें बनाई हैं, जो 26 लाख की आबादी का सर्वे और जांच का काम शुरू करने जा रही हैं। यह सर्वेक्षण पूरी तरह पेपरलेस होगा। मोबाइल एप के जरिये सर्वेक्षण किया जायेगा। हर परिवार के सदस्यों की जानकारी संकलित की जायेगी। प्रत्येक व्यक्ति का नाम उप, नाम, उम्र पता आदि दर्ज किया जायेगा। ये टीमें घर-घर जाकर खांसी, सर्दी, सांस लेने में परेशानी, हार्ट, बीपी के बीमार लोगों का पता लगाएगी, दोबारा सर्वे कराने का मकसद शहर की वास्तविक स्थिति का पता लगाना है। बनाई गई हर टीम को हर दिन 50 परिवारों के बीच पहुंचना होगा, हर सदस्य का डेटा एप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image