जिला मुख्यालय उमरिया में सोसल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर 6 दुकानें सील June 14, 2020 • Mr. Dinesh Sahu उमरिया - बार- बार समझाइश के बावजूद दुकानदारों व्दारा कोरोना संक्रमण के बचाव का पालन नहीं करने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला मुख्यालय उमरिया में राजस्व विभाग एवं नगरपालिका उमरिया व्दारा संयुक्त कार्यवाही कर 6 दुकानों को सील कर दिया है, जिन दुकानों में कार्यवाही की गई है उनमें अशोक बूट हाउस, सहेली कलेक्सन साड़ी शो रूम, घनश्याम, गंगू, अशोक सचदेव की दुकानें शामिल हैं, तहसील दार दिलीप सिंह ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी.