जिनके वंशजों के हाथ गांधी-लक्ष्मी बाई की हत्या के खून से रंगे हों वे देश और किसी भी पार्टी के नहीं हो सकते.... हमारी आज़ादी व बलिदानियों का सम्मान करने वाला हर सच्चा भारतीय गद्दारों को सबक सिखाये - के.के.मिश्रा


महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर कांग्रेस का सिंधिया घराने पर बड़ा हमला कहा जिनके वंशजों के हाथ गांधीलक्ष्मी बाई की हत्या के खून से रंगे हों वे देश और किसी भी पार्टी के नहीं हो सकते....



ग्वालियर - प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा ने आज पार्टीजनों के साथ वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर आदरांजलि अर्पित करते हुए सिंधिया खानदान पर बड़ा राजनैतिक हमला बोलाइस अवसर पर उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई स्वतंत्रता संग्राम की वह नायिका थी जिन्होंने अपने देशप्रेम और आज़ादी के सपनों को साकार करने के लिए अंग्रेज हुकूमत के आगे घुटने न टेकने के संकल्प के साथ गद्दारों के हाथों अपना बलिदान देना उचित समझा।इतिहास साक्षी है कि उस दौरान उनकी हत्या से लेकर अंग्रेजी हुकूमत का हमदर्द व झंाबरदार कौन था आज भी उनके ही वंशज जिन्होंने उन्हें सौगात में प्राप्त अपने पूर्व पारिवारिक चरित्र का अनुसरण करते हुए उन्हें सब कुछ देने वाली मां रूपी पार्टीएतिरंगेएग्वालियर के स्वाभिमानएचम्बल के पानी और जनता के वोट तक का सौदा कर दिया है!


अब वक्त का तकाज़ा है कि कई सालों के संघर्षएत्यागएमहारानी लक्ष्मीबाई सहित हजारों-लाखों कुर्बानियों के बाद हमें प्राप्त आज़ादी तथा इस बाबद बलिदानियों का सम्मान करने वाला हर सच्चा भारतीयएगद्दारों को सबक सिखायेएक्योंकि जिन लोगों के हाथ महात्मा गांधी-महारानी लक्ष्मीबाई की हत्या के खून से रंगे होएवे देशएकिसी भी पार्टी और ग्वालियर-संभाग नागरिकों के कभी भी नहीं हो सकते । मिश्रा ने यह भी कहा कि इतिहास इस बात का भी साक्षी है कि ग्वालियर-चम्बल संभाग के नागरिक सभी गलतियों/अपराधों को माफ़ कर सकते हैं किंतु गद्दारों को माफ़ी उनके शब्दकोष में नहीं हैएउनका यह सद्गुण स्तुत्य हैएड्सका प्रमाण आने वाले दिनों में दिखाई भी देगाइस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता सर्वश्री अजीत भदौरियाएआर.पी.सिंहएसिद्धार्थ सिंह राजावतएधर्मेंद्र शर्माएलॉ. कमलेश इन्दोरियाए जयभानसिंह गुर्जरएआचार्य सत्यदेव उपाध्यायए प्रमोद खरेएराजेश अहिरवार अभिषेक भदौरियाए महिला नेत्री श्रीमती सीमा समाधियाएवीना भारद्वाजएकल्पना सेंगरएरानू शर्माराजकुमारी माहेश्वरी सहित कई पार्टीजन मौजूद थे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image