कान्हावाड़ी /गरीब आदिवासी की खुशियां हुई दुगनी,,  सांसद श्री दुर्गादास उइके ने शादी में शामिल होकर नवयुगल जोड़े को दी बधाई

कान्हावाड़ी /बैतुल


गरीब आदिवासी की खुशियां हुई दुगनी,,  सांसद श्री दुर्गादास उइके ने शादी में शामिल होकर नवयुगल को दी बधाई । आज सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाडी के ग्राम-सिताखेड़ा में आदिवासी समाज के विवाह समारोह में श्री मोहन नागर जी के साथ सम्मिलित हुए ! एवं वर - वधु को आशीर्वाद दिया इस दौरान श्री उइके को अपने बीच पाकर ग्रामीण ने समस्याओ से सांसद को अवगत कराया सांसद श्री उइके ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वे समस्या हल करने की कोशिश करेंगे सांसद श्री उइके को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया एवम समय देने के लिए आभार व्यक्त किया  श्री मोहन नागर जी ने वहाँ सभी उपस्तिथ ग्रामीण जनो को धन्यवाद दिया कि आज भारतीय जिस रीति रिवाज से विवाह करवा रहे है वो सरहानीय है क्योंकि भारतीय संस्कृति को बचाये रखने में ये बहुत बड़ी भूमिका निभाता है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image