कलेक्टर द्वारा भानपुरा में डगआउट पॉइंट का किया औचक निरीक्षण


 निरीक्षण सिलाई सेन्टर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए समूह की महिलाओं को किया प्रोत्साहित



क्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा भानपुरा तहसील के ग्राम ओसारा में डगआउट फाइंड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता भी मौजूद थे।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। मजदुरो को किया जाने वाले भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की एंव स्थल पर ही मस्टर का अवलोकन कीया। जिसमें पंचायत द्वारा 180 मजदुरो की डीमांन्ट रखी गयी, जबकी मोके पर मजदुरो की गणना करने पर 120 ही मजदूर उपस्थीत पाये गये। मस्टर पर भी उपस्थिति रोजगार सहायक द्वारा दर्ज नहीं की गई थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की जाकर रोजगार सहायक एंव उपयंत्री को समय पर उपस्थिति दर्ज करने के सख्त निर्देश दिये गये। इसके पश्चात संधारा व पिपलिया जत्ती में मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र का भ्रमण कीया। जहा पर समूह की महिलाओं से चर्चा की गई तथा सिलाई सेन्टर के सफलतापूर्वक संचालन, सिलाई में महीलाओं की दक्षता, को लेकर प्रसन्ता व्यक्त की गई तथा आगामी भविष्य में सिलाई केन्द्र के संचालन के सम्बंध में महिलाओं को मार्ग दर्शन दीया गया। भ्रमण के दौरान ए.ई. श्री सतीश पाठक एवं एन.आर.एल.एम के ब्लॉक प्रबधंक पंकज गुप्ता उपस्थीत थे।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image