बैतूल / कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने बुधवार को खेड़लीबाजार एवं दातोरा ग्राम के कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर मुलताई में भर्ती मरीजों की व्यवस्थाओं की भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जाए। साथ ही लोगों के बीच संक्रमण से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाए।