कलेक्टर ने आजीविका मिशन के समूहो को दाल मिल आटा चक्की और उन्नत बीज वितरित किए कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ आयोजन

 ( सुनील जोशी ) अलिराजपुर:


- राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आदिवासी योजना अंतर्गत आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह सदस्यों को उनके सुखद जीवन यापन के लिए आटा चक्की एवं दाल मिल के साथ सर्टिफाइड उन्नत बीजों का वितरण कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में माता सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के यादव ने केंद्र में संचालित की जाने वाली गतिविधियों एवं आदिवासी योजना के तहत किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए आजीविका मिशन के अमले के सहयोग के बारे में जानकारी दी । डीपीएम शीला शुक्ला ने समूह सदस्यों को दी जाने वाली गतिविधियों के संचालन की प्रक्रिया, लाभ कमाने के तरीके के बारे में जानकारी दी । कलेक्टर ने समूह सदस्यों को अपने उत्पादों के मूल्य संवर्धन कर अधिक आय प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्हें हर संभव सहयोग दिऐ जाने का आश्वासन दिया । विकासखंड अलिराजपुर, उदयगढ़ , जोबट के 8 स्वयं सहायता समूहो के 40 से अधिक सदस्यों को वितरण से पहले आटा चक्की ओर दाल मिल को संचालित करने की ट्रेनिंग भी दी गई । कलेक्टर द्वारा सोयाबीन , मूंगफली ,उड़द एवं अरहर की उन्नत प्रजातियों के लिए चयनित 95 महिला किसानों को प्रदर्शन के रूप में लगाए जाने वाले बीजों का वितरण भी किया गया । समूह सदस्यों को 4 दाल मिल , 4 आटा चक्की के साथ 5 कुंटल अनाज भंडारण के लिए कोठिया भी वितरित की गई । ग्राम खुशाल बयडी में चल रही कड़कनाथ मुर्गी पालन यूनिट के लिए फीडर एवं ड्रिंकर भी वितरित किए गए । इसके बाद कलेक्टर ने केंद्र में बनाए गए वर्मी कंपोस्ट का निरीक्षण कर जिले में आदिवासियों जीविकोपार्जन हेतू किए जा सकने वाले प्रयासों पर डॉ यादव से चर्चा की । डॉ यादव ने मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण एवं उदयगढ़ के ग्राम खुशाल बड़ी में वितरित सब्जी बीज के बारे में भी जानकारी दी । उपस्थित समूह सदस्यों को जिला प्रबंधक जी एस तोमर, श्रीमती इकू बघेल एवं विकासखंड प्रबंधक विजय सोनी ने भी लाभ कमाने के तरीको, मूल्य संवर्धन के प्रयासों एवं भविष्य के लिए रणनीति निर्धारित कर गतिविधि को निरंतर चलाए रखने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों पर जानकारी दी । कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी के चलते सभी लोगो द्वारा मास्क के साथ सोशल डिस्टन्स का विशेष ध्यान रखा गया । इस दौरान केवीके के कार्यक्रम सहायक बेनेले , जिला प्रबंधक विश्वजीतसिंह कुशवाह, प्रशांत मेहता विकासखंड प्रबंधक अलीराजपुर, रामचंद्र झरिया सहित समूह की महिलाएं भी मौजूद रही ।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image