उमरिया - जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डी दल के प्रकोप की सूचनाएं लगातार मिल रही है। टिड्डी दल से होने वाले नुकसान को रोकने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में त्रिस्तरीय दल गठित किए गए है । ये दल सतत रूप से मानीटरिंग के साथ जन सामान्य एवं किसानों को टिड्डी दल के प्रकोप से होने वाले नुकसान से बचाव हेतु जागरूक कर रहे है। साथ ही जिले में सूचना तंत्र बनाया गया हैए जो टिड्डियों के आने की सूचना संबंधित एसडीएम एवं बचाव हेतु बनाये गये दलों को देते हैकलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में मानपुरए करकेली तथा पाली जनपद में कुछ स्थानों कलेक्टर ने किसानों को समझाइश दी कि कि वे लगातार खेतों की रखवाली करें तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर तेज ध्वनि करे। आपने कहा कि जिन खेतों में कीटनाशक दवाओं का उपयोग टिड्डी दल को भगाने के लिए किया जा रहा है ए उन खेतो की दूषित सब्जियों ए फल आदि का उपयोग नही करे।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग का दल रात में ही आवश्यक तैयारियों के के साथ टिड्डी दल को बचाने हेतु पहुंच चुका थाप्रातः 3 बजे से बचाव दल द्वारा कार्यवाही प्रारंभ दी गई थी। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी जाये। भ्रमण के दौरान एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंहए उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण आर के प्रजापतिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंचायत करकेली आर के मण्डावीए अनुविभागीय अधिकारी कृषि प्रेम सिंहए सहायक संचालक पवन कौरवए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम पंचायत सरपंचए किसान उपस्थित रहे__ तहसील नौरोजाबाद के ग्राम करौंदी में टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल की उपस्थिति में बचाव दल फायर बिग्रेड के साथ नियंत्रण के सभी उपाय कर रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेक्टर के सायलेंसर निकलवाकर तथा थाली बजाकर ए तेज ध्वनि से की जा रही है