कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानुपर का औचक निरीक्षण


कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रातः काल 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला का निरीक्षण किया। जहां मात्र चार कर्मचारी उपस्थित मिले ए शेष अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे रोगियो से मिलकर चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही दवाईयो की उपब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य कंद्र का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल के अंदर साफ सफाई संतोष जनक पाई गई। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर को भी साफ एवं स्वच्छ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को स्वास्थ्य केन्द्रों में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सा स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में सभी विभागो अधिकारी कार्यालयों मे समय पर उपस्थित होकर आम जन की अपेक्षाओ के अनुरूप सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों को पूरा करें कार्यालय में समय में उपस्थित नही होने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
लॉक-डाउन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि टेलीमेडिसिन पद्धति से उपचार की सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा 20 चिकित्सकों के नम्बर जारी किये हैं,
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image