कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानुपर का औचक निरीक्षण


कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रातः काल 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला का निरीक्षण किया। जहां मात्र चार कर्मचारी उपस्थित मिले ए शेष अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे रोगियो से मिलकर चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही दवाईयो की उपब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य कंद्र का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल के अंदर साफ सफाई संतोष जनक पाई गई। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर को भी साफ एवं स्वच्छ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को स्वास्थ्य केन्द्रों में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सा स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में सभी विभागो अधिकारी कार्यालयों मे समय पर उपस्थित होकर आम जन की अपेक्षाओ के अनुरूप सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों को पूरा करें कार्यालय में समय में उपस्थित नही होने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image