कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया
उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रातः काल 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला का निरीक्षण किया। जहां मात्र चार कर्मचारी उपस्थित मिले ए शेष अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का प्रातः 10 बजे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे रोगियो से मिलकर चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही दवाईयो की उपब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य कंद्र का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल के अंदर साफ सफाई संतोष जनक पाई गई। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर को भी साफ एवं स्वच्छ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को स्वास्थ्य केन्द्रों में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सा स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में सभी विभागो अधिकारी कार्यालयों मे समय पर उपस्थित होकर आम जन की अपेक्षाओ के अनुरूप सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों को पूरा करें कार्यालय में समय में उपस्थित नही होने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा।