कलेक्टर ने तहसील मानपुर में विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

 


बिना किसी सूचना के प्रातः काल तहसील मुख्यालय मानपुर पहला कर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया



उमरिया - कलेक्टर सफीव श्रीवास्तव ने बिना किसी सूचना के प्रातः काल तहसील मुख्यालय मानपुर पहुष्य कर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय मानपुर का प्रातः 1035 बजे पहुचेए तहसील कार्यालय बघ पाया गया। कलेक्टर ने एसडीएम मानपुर को सबधितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होनें तहसील कार्यालय में वनाधिकार अधिनियम के तहत निरस्त दावों के निराकरण के सषध में की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। आपने तहसीलदार मानपुर अनुपम पाण्डेय को निर्देशित किया कि तहसील न्यायालय में राजस्व साबधी एक वर्ष से अधिक समय से ललित प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करे। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमाकन के प्रकरणों का शीघ्रता के साथ निराकरण किया जाएकलेक्टर 12030 बजे ग्राम पचायत कार्यालय के निरीक्षण हेतु पहचे जहापताला बघ पाया गया।


जिस पर उन्होंने एसडीएम मानपुर को कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद पघायत कार्यालय मानपुर एवपग्राम पचायत कार्यालय मानपुर का र 1 3 म पचायत निरीक्षण किया तथा वहापवनाधिकार अधिनियम के तहत निरस्त दावों के निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही का अवलोकन एवपफीडिया कार्य के प्रगति का निरीक्षण कियाकलेक्टर ने कहा कि ग्राम पचायत स्तर से वनाधिकार अधिनियम के दावों में पात्रता सषधी स्पष्ट टीप सषधित दल द्वारा दी जाए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सहकारी सेवा समिति मानपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वितरित किये जाने वाले चावल में घुन की शिकायत पाई गई। कलेक्टर ने तत्काल चावल का वितरण बप कराकर तहसीलदार मानपुर को जाघ के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होने वेयर हाऊस मानपुर में उपलब्ध स्टाक का निरीक्षण किया जहापभण्डारित चावल गुणवत्तायुक्त पाया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार मानपुर को निर्देशित किया कि वे सहकारी समिति में घुन वाला चावल कहाप से आया की जाघ कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। इसके साथ ही कलेक्टर ने सहकारी समिति मफे खादए बीज की उपलब्धता एवप वितरण सषधी रिकार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खाद एवप बीज का वितरण होना पाया गयासेवा सहकारी समिति मानपुर में उपलब्ध 27 क्विटल धान ए बीज का वितरण किया जा चुका


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image