किसानों के भुगतान समाधान शिविर : जून से होंगे आयोजित


मंदसौर  / शिविर में उपस्थित किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया जाकर उनको उपयुक्त समझाईश दी जावे साथ ही यदि किसान का भुगतान तकनिकी कारण से नहीं आया है तो उनकी सम्पूर्ण जानकारी किसान कोड बैंक खाता नम्बर आईएफएस सही-सही लिया जाकर सुधार हेतु प्रेषित किया जावे ताकि किसान पूर्णतः संतुष्ट हो सके। किसान को आश्वस्त किया जावे कि उनकी उपज का भुगतान उन्हे अतिशीघ्र कर दिया जावेगा। शिविर में उपस्थिति किसानों की समस्या का निराकरण न हो तो विस्तृत जानकारी नोट कर प्रधान कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर समस्या का निराकरण करावे साथ ही जून को शिविर में आये किसान की उपस्थिति से भी अवगत करावे।


किसानों के समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहू एवं चना फसल के भुगतान हेतु विभिन्न माध्यमों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसका मुख्य कारण किसानों को जानकारी का अभाव है। किसानो की समस्या के निराकरण के लिये दिनांक : जून से 10 जून तक समस्त उपार्जन केन्द्र संस्थाओं में प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक भुगतान समाधान शिविर का आयोजन किया जाना है। अतः समस्त उपार्जन केन्द्र स्थान निर्धारित दिनांको एवं समय पर संस्था स्तर भुगतान समाधान शिविर का आयोजन करें उक्त आयोजित शिविर का विभाग के माध्यम से व्यापक प्रचारप्रसार भी किया जावे। तान


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही