कोरोना के चरम पर परीक्षाएं कराने का निर्णय अविवेकपूर्ण : अभय दुबे


भोपाल, आज कांग्रेस पार्टी के यशस्वी सांसद नाकुलनाथ जी ने मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों की भावनाओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए अपील की है कि मध्यप्रदेश सरकार अंतिम वर्ष के कॉलेज के विद्यार्थियों की जून माह में ली जाने वाली परीक्षाओं पर पुनः विचार करें। अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया कोर्डिनेटर अभय दुबे ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये बेहद चौकाने वाली बात है कि जब कोरोना संक्रमण अपने चरम पर रहने की संभावना है तब सरकार लगभग 4 लाख विद्यार्थियों को 600 परीक्षा केंद्रों पर आने के लिए बाध्य करेगी । ज्ञातव्य है कि 370 शासकीय और 230 निजी महाविद्यालयों के केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित होगी अर्थात एवरेज एक केंद्र पर 666 विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जाएगा । सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ केंद्रों पर तो लगभग 1500 विद्यार्थी परीक्षा हेतु शामिल होंगे , जबकि उन महाविद्यालयों की इतनी क्षमता भी नही है । सरकार ने ये निर्णय एक ऐसी कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर लिया है, जिसमें एक प्रमुख सचिव और तीन वाइसचांसलर थे, जबकि इस कमेटी में अनिवार्य रूप से एपिडेमियोलॉजिस्ट और अभिभावकों को भी होना चाहिए था । क्या इन केंद्रों पर सोशल डिस्टनसिंग के साथ बैठाने की पर्याप्त क्षमता होगी ? आज जब ऐम्स के निदेशक कह रहे है कि जून जुलाई में ये माहमारी भारत में अपने चरम होगी इतना ही नही मुख्यमंत्री जी भी जानते है कि प्रधानमंत्री जी ने स्वयं 27 अप्रेल को अपनी वीडियों कॉन्फ्रेंस ये बात कही थी कि जून जुलाई में एक स्पाइक आएगी । श्री दुबे ने बताया कि आयोग ने भी देश भर के चीफ सेकेट्रिस को अपने प्रेजेंटेशन में यह बात बताई है । अतः मध्यप्रदेश सरकार को चाहिए कि विद्यार्थियों की परीक्षा अगर कराना भी है तो उनके घरों पर ही प्रश्न पत्र भेज दिया जाए और एक निश्चित समयावधि में एक या दो दिनों में उसे वापस ले लिया जाए । जैसा कि विश्व की कई बड़ी यूनिवर्सिटीज में या आईआईटी में कई बार किया जाता है । महाराष्ट्र सरकार ने तो अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी नही कराए जाने का निर्णय लिया है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image