कोरोना संकट में भी प्रदेश सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कर रही है कार्य - सुश्री मीना सिंह


उमरिया - प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली जनपद पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण उमरिया द्वारा सात करोड 81 लाख रूपये की लागत वाली सडक परियोजना का भूमिपूजन किया। यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग 78 से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बाईपास रोड उन्नयन का कार्य हैए जिसमें 478 किमी सीमेंट ए क्रांकीट मार्ग एवं 659 किमी डामरीकृत मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पूर्व में इस मार्ग की चौडाई 8086 किमी तक 3075 मीटर थी जिसे बढ़ाकर 5050 मीटर बनाना प्रस्तावित है। साथ ही मार्ग में 8 पुलियों का 307 चौड़ीकरण तथा 7 नई पुलियों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य की पूर्णता के पश्चात ही पांच वर्ष तक मार्ग का रख रखाव किया जाएगा। निर्माण एजंसी मेसर्स वैष्णों एसोसिऐट जिला सतना है। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी निष्ठा एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ जन सेवा में लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा संसाधनों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे है। उसी कडी में आज ग्राम बरबसपुर के सडक निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस रोड के बन जाने से चार गांव पूजन किया गया।


इस रोड के बन जाने से चार गांव बरबसपुरए हरिनतालए छिंदहाए सलैयाए मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगे। जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही विकास के नये अवसर भी प्राप्त होगे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी तथा ग्राम बरबसपुर निवासी 58वर्षीय मंगल सिंह को राशन दिलाने एवं राम सिंह को आने जाने के लिए रास्ता दिलाने के निर्देश एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री को दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेयए जनपद पंचायत करकेली की अध्यक्ष कुसुम सिंहए नगर पालिका पाली की अध्यक्ष उषा कोलए उपाध्यक्ष रामधनीए एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्रीए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद तिवारी ए अधीक्षण यंत्री शिशिर सत्यार्थी ए जनप्रतिनिधि मनीष सिंह ए बहादुर सिंहए सरजू अग्रवालए प्रदीप सोनीए मुसाफिर राय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही