कोरोना संकट में भी प्रदेश सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कर रही है कार्य - सुश्री मीना सिंह


उमरिया - प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली जनपद पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण उमरिया द्वारा सात करोड 81 लाख रूपये की लागत वाली सडक परियोजना का भूमिपूजन किया। यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग 78 से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बाईपास रोड उन्नयन का कार्य हैए जिसमें 478 किमी सीमेंट ए क्रांकीट मार्ग एवं 659 किमी डामरीकृत मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पूर्व में इस मार्ग की चौडाई 8086 किमी तक 3075 मीटर थी जिसे बढ़ाकर 5050 मीटर बनाना प्रस्तावित है। साथ ही मार्ग में 8 पुलियों का 307 चौड़ीकरण तथा 7 नई पुलियों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य की पूर्णता के पश्चात ही पांच वर्ष तक मार्ग का रख रखाव किया जाएगा। निर्माण एजंसी मेसर्स वैष्णों एसोसिऐट जिला सतना है। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी निष्ठा एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ जन सेवा में लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा संसाधनों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे है। उसी कडी में आज ग्राम बरबसपुर के सडक निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस रोड के बन जाने से चार गांव पूजन किया गया।


इस रोड के बन जाने से चार गांव बरबसपुरए हरिनतालए छिंदहाए सलैयाए मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगे। जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही विकास के नये अवसर भी प्राप्त होगे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी तथा ग्राम बरबसपुर निवासी 58वर्षीय मंगल सिंह को राशन दिलाने एवं राम सिंह को आने जाने के लिए रास्ता दिलाने के निर्देश एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री को दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेयए जनपद पंचायत करकेली की अध्यक्ष कुसुम सिंहए नगर पालिका पाली की अध्यक्ष उषा कोलए उपाध्यक्ष रामधनीए एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्रीए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद तिवारी ए अधीक्षण यंत्री शिशिर सत्यार्थी ए जनप्रतिनिधि मनीष सिंह ए बहादुर सिंहए सरजू अग्रवालए प्रदीप सोनीए मुसाफिर राय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image