कोटेश्वर में स्नान रहेगा प्रतिबंधित* June 21, 2020 • Mr. Dinesh Sahu *कोटेश्वर में स्नान रहेगा प्रतिबंधित* रविवार को कोटेश्वर में स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा इसके लिए निसरपुर से ही बेरीक़ेडिंग की जाएगी व पुलिस बल मौजूद रहेगा इस बारे में एसडीएम विवेक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोटेश्वर में घाट पर स्नान पर रोक लगी हुई है वही अभी नर्मदा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी रविवार को अमावस्या व सुर्यग्रहण के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी व निसरपुर से ही बेरिकेडिंग की जाएगी ।