कोविड-19 कोरोना में बेहतर कार्य करने पर मिला प्रशंसा पत्र* June 16, 2020 • Mr. Dinesh Sahu * बैतूल ( *वीरेन्द्र झा* जिला प्रतिनिधि * ) प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री फैज अहमद किदवई द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भग्गूढाना बैतूल में पदस्थ डॉ. राहुल शर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी के लेब टेक्नीशियन श्री नितिन दवंडे को कोविड-19 में बेहतर कार्य करने पर प्रशंसा पत्र दिया गया है।