लेखन सामग्री क्रय करने के लिए विधिवत पंजीकृत सप्लायर्स से सील बंद निविदाएं 2 जुलाई 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई है
उमरिया - जिले में जिला कार्यालयो में अधीनस्थ कार्यालयों को वित्तीय वर्ष 2020. 21 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने के लिए विधिवत पंजीकृत सप्लायर्स से सील बंद निविदाएं 2 जुलाई 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई हैप्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे क्रय समिति द्वारा उपस्थित निविदादाताओ के समक्ष खोली जाएगी। क्रय की जाने वाली सामग्री की सूची एवं शर्ते कलेक्टर कार्यालय के स्टेशनरी शाखा में अथवा कार्यालय की वेबसाईट उमरिया एन आई सी मे देखी जा सकती है