रैली सांची विधानसभा गैरतगंज ब्लाक के नीलकंठ महादेव मंदिर हरदौट से प्रारंभ होकर सांची विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर पहुंच कर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी
रायसेन। लोकतंत्र बचाओ गद्दार भगाओ जन जाग्रति रैली का आयोजन युवा कांग्रेस द्वारा सांची विधानसभा गैरतगंज ब्लाक के नीलकंठ महादेव मंदिर हरदौट से प्रारंभ होकर सांची विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर पहुंच कर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मनोज अग्रवालएदौलत सेन मलखान सिंह रावत एन एस यू आइ अध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी प्रभात चावला विकास शर्मा रूपेश तंतवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।