मनीष डावर को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज (शहर) द्वारा ₹2000 का ईनाम देकर किया सम्मानित

 (सुनील जोशी) जोबट -


जोबट निवासी मनीष डावर जो कि वर्तमान में इंदौर के थाना सिमरोल में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं को थाना अपराध शाखा द्वारा मुखबीर तंत्र की सूचना के आधार पर कमलाकर उफ प्रमोद की हत्या के 8 आरोपियों को टीम के साथ दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । हत्या की इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने वाली टीम के 11 सदस्यों को कुल ₹17500 की ईनाम राशि पुरस्कार के रुप में दी जाकर पुरस्कृत किया गया है । जिसमें टीम प्रभारी निरीक्षक मनीष डावर को लगन एवं मेहनत से कार्य करने पर उत्साहवर्धन के लिए ₹2000/- की पुरस्कार राशि ईनाम के रूप में दी जाकर पुरस्कृत किया गया । उनकी इस उपलब्धि पर विजय सोनी, श्रीमती सरिता सोनी, जितेंद्र सोनी, पंकज खरे ,आजाद खान पठान, अंकित वर्मा, जितेंद्र मकवाना, सुनील जोशी, श्रीमती सुमन डावर, रवींद्र एवं भावना , महेश डावर, गायत्री डावर , मुकेश डावर , लीला डावर , अनीता डावर , सुनीता सहित इष्टमित्रों एवं रिश्तेदारों ने बधाई दी और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image