मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

वर्चुअल रैली के माध्यम से 25 जून को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा 25 जून को वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा की यह वर्चुअल रैली उस अभियान का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा 25 जून को दोपहर 3.00 बजे से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान श्री नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। प्रदेश संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की वर्चुअल रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मंडल स्तर पर विभिन्न वाट्सअप ग्रुपों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्ग इस रैली से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली से जुड़ने के लिए एक लिंक दी जाएगी, जिसके माध्यम से पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता तथा आम लोग रैली से जुड़ सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा की इस रैली में प्रदेश कार्यालय, भोपाल से भी वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली आयोजित की गई थी, जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की वर्चुअल रैली से कम से कम एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image