मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सरपंचों से की चर्चा

उमरिया -


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लगभग 6 हजार सरपंचोंए पूर्व सरपंचों को संबोधित किया। उन्होंने वीसी से जुड़े उपस्थित सरपंचोंए से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने सरपंचों से पंच-परमेश्वर योजनाए मनरेगा के कायोंए श्रम सिद्धि अभियानए रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयनए गौशाला निर्माणए निशुल्क राशन वितरण तथा कोरोना की स्थिति के संबंध में चर्चा की। एनआईसी उमरिया के दो वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में जिले के मानपुर ए करकेली तथा पाली जनपद पंचायत के सरपंचां ने भाग लिया। सरपंच इस राशि का समुचित उपयोग करें। कोरोना की रोकथाम के साथ ही अच्छी गुणवत्ता के स्थाई प्रकृति के विकास कार्य करवाएं। जल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दें। कोविड की रोकथाम के लिए 275 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना रोग शहरों से ही गाँवों में पहुंचा है। अभी मध्यप्रदेश के 440 गाँवों में 904 कोरोना के मरीज पाए गए है। सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों को 14वें वित्त आयोग की 15 प्रतिशत राशि 275 करोड़ रूपए भिजवाई है। इसे मास्कए साQ सराईए साबुनए सेनेटाइजरए पीपीई किट आदि पर खर्च किया जा सकता है।


प्रदेश में कोरोना के मरीज तीव्र गति से स्वस्थ हो रहे हैं Qिर भी पूरी सावधानी की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी मास्क लगाएंए दो गज की दरी रखें तथा अन्य सावधानियां बरतें। प्रत्येक ग्राम पंचायत को औसत 8 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायतों को अधोसंरचना विकासए पेयजल संबंधी कार्यए संधारण कार्य आदि के लिए 14वें वित्त आयोग की 1555 करोड़ रूपये की राशि भिजवाई गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को औसत 8 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है। जीरो प्रतिशत ब्याज पर गत वर्ष के ऋण की अदायगी 30 जून तक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर Qसल ऋण लेने की योजना पुनः प्रारंभ की है। गत वर्ष जिन किसानों ने जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण लिया था अब उनके लिए ऋण अदायगी की तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया हैमुख्यमंत्री ने इन सरपंचोंए पूर्व सरपंचों से चर्चा की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से जिला सूचना केंद्रों में उपस्थित सरपंचपसरपंच से चर्चा की।


मुख्यमंत्री ने बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत परासपानी की श्रीमती किरण चौधरीए मण्डला जिले की ग्राम पंचायत तिंदनी की श्रीमती संध्याए रतलाम जिले ग्राम पंचायत केलकच्छ के श्री मुकेश डोडियारए अलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायत सन्दा के श्री श्यामसिंह बामनियाए अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत सकरा की श्रीमती विमला सिंहए भिण्ड जिले की ग्राम पंचायत उझावल के श्री राममिलन यादवए दतिया जिले ग्राम पंचायत बिछोंदना के श्री पंकज पुजारीए सीहोर जिले की ग्राम पंचायत धुराडाकला के श्री राजाराम गोयलए टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत वौरी के श्री कीरत लोधी तथा बैतूल जिले की ग्राम पंचायत पावरझण्डा के श्री ईश्वर दास कुमार से चर्चा की2020.21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (ळच्क्च् ) बनाने एवं उसे भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने में मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम है। प्रदेश की 22756 पंचायतों द्वारा योजना अपलोड कर दी गई है।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image