(श्रीमति मानिका उपाध्याय - पचमढ़ी/ होशंगाबाद)
नगर पालिका परिषद पचमढ़ी के कांग्रेस के सभी पार्षदों के मांग पर पचमढ़ी के गरीब परिवारों को पुनः राशन देने का निर्णय छावनी परिषद की बैठक में लिया गया आटा और चावल छोड़कर जरूरतमंद परिवारों को अन्य सामग्री दी जाएगीइसमें पूर्व में दिए गए दो लाख पचास हजार की सामग्री वितरित की जा चुकी है। पाँच लाख की अतिरिक्त राशि परिषद ने स्वीकृत की है। छावनी परिषद के उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों ने तीसरे लॉकडाउन को लेकर छावनी परिषद की बैठक की गई। बैठक के दौरान पचमढ़ी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन, स्वास्थ्य सेवाएं और सफाई के साथ सैनिटाइज व्यवस्था को दुरूस्त रखने को लेकर चर्चा हुईबैठक के बाद पचमढ़ी छावनी झील में कराई जाने वाली खुदाई और सफाई का निरीक्षण पूरी परिषद ने किया। झील को सुंदर बनाने का काम परिषद ने पहली बार लिया है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कामगारों की टीम को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही लॉकडाउन के दौरान पचमढ़ी की आर्थिक व्यवस्था की रीड़ कही जाने वाली पर्यटन उद्योग को और अधिक सुचारू रूप से बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया।