नियोक्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिया प्रस्ताव*

 बैतूल ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि *)


प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान जिले में विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न नियोक्ताओं ने विभिन्न तरह के 61 पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। प्रवासी मजदूर उक्त नियोक्ताओं के पते अथवा दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कोसमी स्थित मेसर्स रबर इंडस्ट्री (प्रो. अंबेस बलवापुर मो.नं.-899799977) में ऑपरेटर हेतु दो पद, मेसर्स टर्बो टायर में ऑपरेटर हेतु दो पद, मेसर्स पीओपी में कुशल मजदूर हेतु 08 पद एवं मजदूर हेतु 15 पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। इसी तरह मेसर्स ताप्ती हर्बल (प्रो. पीयूष तिवारी मो. नं.- 9425002045) में ऑपरेटर हेतु एक पद, मेसर्स मीनल में कारपेंटर हेतु 02 पद एवं मजदूर हेतु दो पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। श्रीजी इंडस्ट्री (श्री ब्रज आशीष पाण्डे, मो.नं.-9425002145) में ऑपरेटर हेतु 09 पद, फिटर के 01 पद, इलेक्ट्रीशियन के 01 पद एवं मजदूर के चार पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। मेसर्स एचआई इंडस्ट्री (प्रो. इकबाल पटेल, मो.नं. 9425002861) द्वारा मजदूर हेतु 08 पद एवं ऑपरेटर हेतु एक पद पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। उपरोक्त सभी नियोक्ताओं के प्रतिष्ठान बैतूल के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में स्थित हैं। इसके अलावा मेसर्स पटेल फर्नीचर अद्र्ध शहरीय औद्योगिक संस्थान भग्गूढाना बैतूल (प्रो. इकबाल पटेल मो.नं.-9425002861) द्वारा सेल्समेन के 03 पद एवं ऑपरेटर हेतु दो पदों पर रोजगार देने के लिए प्रस्ताव दिया है। इच्छुक श्रमिक उपरोक्त नियोक्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image