<no title>घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति के सदस्य।

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति के सदस्य। घोड़ाडोंगरी।घोड़ाडोंगरी को पुनः नगर परिषद परिषद बनाने की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति का अभियान निरंतर जारी है ।इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम संघर्ष समिति के सदस्यों ने बैतूल भाजपा कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा ने बताया कि हमारी समिति के सदस्यों द्वारा भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, बैतुल लोकसभा के सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, सारणी आमला क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक योगेश पंडाग्रे से मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से घोड़ाडोंगरी को पुनः नगर परिषद बनाने के आग्रह के विषय को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला जी से चर्चा हुई है उन्होंने मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर घोड़ाडोंगरी को पुनः नगर परिषद के गठन का आश्वासन दिया है। समिति के सचिव विकास सोनी ने बताया कि भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व ने जल्द से जल्द पुनः नगरपरिषद के गठन का आश्वासन दिया है ।घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के विकास में यह महत्वपूर्ण कदम होगा। ज्ञापन सौंपते समय बैतुल के मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ,समिति के सचिव विकास सोनी,नारायण मालवीय,महामंत्री विनोद पातरिया ,कोषाध्यक्ष आभास मिश्रा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image