पंचायतों से दूर रखें अत्याचारी भ्रष्टाचारियों को जो गांव ग्राम के लोगों के साथ में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचारी करेगा वह देश के साथ में गद्दारी करने जैसा माना जाता है*

 


चिचोली / बैतूल - *पंचायतों से दूर रखें अत्याचारी भ्रष्टाचारियों को जो गांव ग्राम के लोगों के साथ में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचारी करेगा वह देश के साथ में गद्दारी करने जैसा माना जाता है* *हमें ऐसे भ्रष्ट एवं बेईमानों से अपनी पंचायतों को दूर रखना है* *पंचायत चूना हजूरी ब्लॉक चिचोली जिला बैतूल मध्य प्रदेश भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण ग्राम पंचायत वालों को पीने का पानी ना मिलना कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत की घनघोर लापरवाही देखी गई 11 जून 2020 दिन गुरुवार समय 6:00 बजे जब कुछ बड़े अधिकारी के नॉलेज में पानी की किल्लत पिछले 15 दिनों से चल रही थी* *उसकी शिकायत उच्च अधिकारी व कलेक्टर महोदय को करने के बाद तत्काल लगभग 6:30 बजे के बाद 7:00 बजे से पानी देना चालू कर दिया तब जाकर परेशानी से ग्रामीण बच सके और सारा छपरा मध्य प्रदेश सरकार के विद्युत मंडल पर ठीकरा फोड़ दिया सरपंच ने कि हम तो टाइम पानी देते हैं* *मगर क्या करें विद्युत विभाग बिजली नहीं दे रहा है और बार-बार कटौती कर रहा है जिसकी वजह से जनता कष्ट भोग रही है* *अब हकीकत क्या है इसकी लापरवाही है मध्य प्रदेश सरकार की जय जिला प्रशासन की क्या विद्युत विभाग की या ग्राम पंचायत में कौन इसका जिम्मेदार है उसकी सरपंच साहब का तो कहना था कि पानी देने वाला खेती भी करता है उसे खेती करना भी जरूरी है* *यह कहकर उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाने का वादा शायद नहीं निभाया है उन्हें उस कर्मचारी जो पानी बांट रहा है उसका फेवर किया है कि बोनी का वक्त है देर सबेर हो जाती है उनसे पूछो जिन्हें* *15 दिनों तक पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा है* *सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार से पंचायतों के अंदर किस प्रकार की अनेक घनघोर लापरवाही हर कार्यों के अंदर मिलती है मगर ग्रामीण जनता भयभीत होकर इनकी शिकायत नहीं कर पाती हैं* *डरे और सहमी रहती है जनता इसका मतलब है पंचायत में होने वाले कार्यों में अनेक प्रकार की अनियमितताएं छुपी हुई है* *जिसे कोई भी बताने को राजी नहीं है इसका मतलब देश के साथ अन्याय कर रहे हैं* *ऐसे अन्याय करने वाले के प्रति सख्त कार्रवाई करना चाहिए ऐसा मेरा मध्यप्रदेश के* *महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय से और जिला कलेक्टर महोदय संबंधित जितने भी प्रमुख सचिव महोदय हैं अपने-अपने विभाग की जो पंचायतों को काम दे रहे हैं कार्य करवाने में घनघोर भ्रष्टाचारी का इशारा मिल रहा है इस पर ध्यान देने की बड़ी भारी आवश्यकता है देश को बचाना है* *तो हमें ग्रामीण जनता की मदद करना होगा और लापरवाही बरतने वाले के प्रति सख्त कार्रवाई के लिए हमें कदम उठाना चाहिए सीबीआई जांच हो उच्च स्तर की जांच और भ्रष्टाचारियों के प्रति मात्र कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति बेईमान नहीं है* *इसलिए हमें पारदर्शिता के साथ अभिलंब कार्यवाही करना चाहिए उच्च स्तर की क्योंकि कहीं ना कहीं इन्हें कोई ना कोई शरण दे रहा है* *तैयारियों और भ्रष्टाचारियों से मुक्त हो सारी पंचायती तब जाकर दी तरक्की करेगा भ्रष्टाचारी करने के लिए जब तक यह भ्रष्टाचारी नहीं रुकेगी देश के साथ अन्याय होगा इसे देशद्रोही जैसी हरकतें करने वाले के प्रति हमें सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है मेरा उच्चतम न्यायालय से विनती है कि तुरंत दखल दे न्याय उचित कार्य होना चाहिए जिसे गरीब जनता की सेवा हो सके मदद मिल सके और मेरा आपका अपना देश तरक्की कर सकें हम सब एक हैं* *और हमारे यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोग ईमानदारी से कार्य करना चाहते हैं* *कहीं ना कहीं उनके ऊपर दबाव बनकर भ्रष्टाचारी साइड में कार्य करने वाले दलाल लोग हर पंचायत में पर्दे के पीछे से माल कमा रहे हैं और सरपंच सचिव उप सरपंच ग्राम रोजगार लोग बदनाम हो रहे हैं* *कहीं ना कहीं भ्रष्टाचारी करने वाले परदे के पीछे छुपे हुए हैं हमें ऐसे लोगों के प्रति सख्त कार्रवाई करवानी होगी और इनका साथ देना बंद करना होगा इनसे हमें दूरी बनानी होगी निष्पक्ष काम करना होगा ज्यादातर पंचायतों के अंदर बिल वाउचर ऊपर ही पंचायत चल रही है* *क्वालिटी कॉन्टिटी पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है जिसके वजह से जोरदार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर का बीज मनी देश के* *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी प्रार्थना है कि राष्ट्रपति जी के संज्ञान में लाकर अत्याचार अपराधियों के प्रति सख्त कदम उठाने की आज मध्यप्रदेश के जिलों के पंचायतों में आवश्यकता पड़ गई है* *सख्त कार्रवाई की देश को मजबूत करना है तो ईमानदारी से कार्य करना होगा आज ईमानदार लोग तो है अगर इमानदारी से काम नहीं हो रहे हैं* *सुनने में यह आया है कि 40 पर्सेंट से सात पर्सेंट तक गोलमाल चल रहा है अब हकीकत क्या है* *इसे न्यायपालिका कार्यपालिका विधान पालिका और समाज के चौथे स्तंभ को जागने की आवश्यकता है* *अत्याचार अपराधियों से सख्त निपटने की जरूरत है* *मध्यप्रदेश सरकार समाज के चौथे स्तंभ को सहयोग प्रदान करें और भ्रष्टाचारी के प्रति सख्त कदम उठाने के लिए सहयोग प्रदान करें जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय* 🌹🙏🏻 *12 जून को सुबह 8:00 बजे दिन शुक्रवार चूना हजूरी पंचायत ब्लॉक चिचोली जिला बैतूल मध्यप्रदेश मैं पीने का पानी पंचायत द्वारा दिया गया शिकायत करने के बाद यह सारी प्रक्रिया विधिवत चालू हो तो गई है* *मगर कितने समय के लिए और कितने कार्य के प्रति ईमानदारी बरती जाएगी देखना अब यह है बार-बार किसी की शिकायत करना कितना उचित होगा क्या हमें ईमानदार व्यक्तियों के स्थान भरना चाहिए भ्रष्ट बेईमानों के प्रति सख्त कार्रवाई हो हर पंचायत भ्रष्टाचारी से मुक्त हो ईमानदारी से कार्य करें क्योंकि हमारे पास बड़ी संख्या में ईमानदार जनप्रतिनिधि लोग हैं* *कर्मचारी भी ईमानदार है भ्रष्टाचारी करने वालों पर सख्त नजर रखें सख्त कार्रवाई हो अब वक्त आ गया है* *ईमानदारी से कार्य करने वालों की संख्या भारी कमी देखी जा रही है देश के लिए बहुत ही चिंता का विषय है पंचायत राज में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है* *जो आज चौतरफा ईमानदार कार्य करने के लिए हमारी आंखें तरस रही है* *मगर ईमानदारी से कार्य पूरी तरह से साफ दिखाई नहीं पड़ रहे हैं* *यही देश की बड़ी भारी कमी है हमें सचेत होकर अपने देश की इमानदारी से सेवा करने का अब वक्त आ गया है*🙏🏻🌹🚩✅✌🏻💐


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image