फ्रांस में स्कूल खोलने के बाद 70 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए है

(श्रीमती मोनिका उपाध्याय-सह संपादक)



* फ्रांस में स्कूल खोलने के बाद 70 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए है अपने यंहा के स्कूल वाले भी फीस के चक्कर मे प्रशासन पर दबाव बना रहे है अगली घोषणा में स्कूल वाले अपनी वाली करवालेंगे *एक बार स्कूल खुल गए तो कॉम्पटीशन के चलते सभी लोग बच्चो को स्कूल भेजने को मजबुर हो जायँगे* ये दिन रात की भाग दौड़ ये बैल घोड़े के भाग दौड़ हम सभी अपने बच्चो के लिए ही करते है 90%स्कूल नेताओ ओर उनके रिश्तेदारों के है ये हर हाल में स्कूल चालू करवाने की कोशिश करेंगे *हमअभी से प्रयास करे कि कक्षा 8वी से नीचे के बच्चो के स्कूल जब तक वेक्सिन न बन जाये तक चालू ना हो* सीरम इंडिया जो दुनिया की सबसे बड़ी बच्चो की वेक्सीन बनाने वाली कंपनी है उन के कोरोना के वैक्सीन सितंबर तक आने की संभवना है *अपने जान से प्यारे टुकड़ो को इन पैसे के भूखे स्कूल वालो की भेट ना चढ़ाये* अपनी तरह से विरोध के स्वर अभी से उठाए


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image