प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के समक्ष पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल, सुरेश सिंह ने कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण की

भोपाल, ग्वालियर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बालेन्दु शुक्ल ने प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचकर कांगे्रस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री शुक्ल भाजपा छोड़ कांगे्रस पार्टी में शामिल हुए हैं। श्री शुक्ल के अलावा समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सेवानिवृत्त डीएसपी श्री सुरेश सिंह ने भी आज श्री कमलनाथ जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री कमलनाथ ने श्री शुक्ल एवं श्री सिंह के पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। कांगे्रस पार्टी में शामिल हुये श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी और निरंकुश नीतियों के कारण मैंने भाजपा छोड़ी हैं, भाजपाई केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते है और इस कारण मैं बहुत ही आहत हुआ हूं। मेरे स्वभाव में राजनीति स्वार्थ से परे है। मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का कार्य करूंगा और पार्टी जो भी दायित्व सौंपेगी उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर श्री नाथ के निवास पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह, सज्जनसिंह वर्मा, पी.सी. शर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, लाखनसिंह यादव, प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह, अशोक सिंह, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा आदि उपस्थित थे।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image