सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाडी से हुई श्रम सिद्वी अभियान की शंखनाद,

 ( वीरेन्द्र झा )-बैतुल/


दिवस दिनांक 31.05.2020 को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में बैतूल हरदा हरसुद संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री डी डी उइके द्वारा ग्राम पंचायत का भ्रमण किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक श्री रामजीलाल उइके, श्रीमती सुशीला धुर्वे, अध्यक्ष, ज पं घोड़ाडोंगरी, श्री बाबुलाल भगत, स्थानीय जनप्रतिनिधी तथा श्री एम एल त्यागी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बैतूल, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्बोधन श्री दानिश अहमद खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, घोड़ाडोंगरी द्वारा किया गया। माननीय सांसद महोदय द्वारा आम जनों को सांसद आदर्श ग्राम के तहत किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया तथा ग्रामीणों द्वारा किये गये संवाद में सम्मिलित होकर आमजनों को उचित परामर्श दिया । माननीय सांसद महोदय द्वारा ‘‘श्रम सिद्धी अभियान‘‘ के तहत 5 नवीन परिवारों को पुष्पगुच्छ देकर जॉबकार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सांसद महोदय के समक्ष पीपरी नदी पर स्टाप डेम निर्माण, ग्राम पंचायत को मिल्क रूट से जोड़ने, कपिलधारा कूपों में बिजली कनैक्शन उपलब्ध कराने, ग्राम सीताखेड़ा में हितग्राही मूलक खेत तालाब निर्माण एवं पहाड़ढाना रोड को प्रधानमंत्री सड़क के साथ जोड़ने, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं अर्जुनगोंदी मंदिर के पास रपटा निर्माण की मांग की गयी जिसका माननीय सांसद महोदय द्वारा त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बैतूल द्वारा कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, स्व सहायता समुह की महिला प्रतिनिधियों को ग्रामीण योजनाओं के विकास में भागीदार मानते हुये उन्हे आगामी समस्त बैठकों एवं आयोजनो में सम्मिलित कराने के निर्देश दिये गये। श्री त्यागी द्वारा शासकीय अमले के साथ आमजनों को विकास में योगदान हेतु भागीदारी करने की अपील की गयी।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image