सारणी में भाजपा के सक्रिय सदस्य ने ग्रहण की आम आदमी पार्टी जिला बैतूल की सदस्यता*

* पाथाखेड़ा ( *वीरेन्द्र झा* जिला प्रतिनिधि *)


एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री सपन कामला बैतूल विंग लोकसभा प्रभारी आम आदमी पार्टी जिला बैतूल म.प्र. ने बताया कि सारणी नगर पालिका क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य सलाउद्दीन अंसारी ( छोटू अंसारी ) ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली । इस दौरान कुछ परिस्थितियों से आम आदमी पार्टी को अवगत करवाया कि विगत कई वर्षों से वर्तमान में सत्तारूढ़ दल में जो वो कार्य कर रहे थे उससे उन्हें घुटन महसूस हो रही थी । उन्होंने कहा कि जिस विचार,सोच के साथ भाजपा में वे जुड़े थे जनहित की विचारधारा को लेकर वो आज कहीं न कहीं नजर नहीं आ रही हैं। आज वो भाव,विचार विलुप्त से हो गए हैं,निजी स्वार्थ और धर्म की राजनीति दिमक की तरह भाजपा संगठन को नुकसान पहुंचा रही हैं,जिसे देखकर मन व्याकुल हो रहा था। लगातार आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार की गतिविधियों उनकी विचार धाराओं को देखते हुए और उनके जनहित के कार्यों को देखते हुए और जिला बैतूल के साथियों के द्वारा जो विगत 2014 से लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं,जिस निस्वार्थ और सेवा भाव और जिस साहस का परिचय बैतूल में उन्होंने दिया वो वाकई में सेवाभाव की राजनीति की अग्रसर होते हुए मार्ग हैं। इसी से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता छोड़ कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस सदस्यता ग्रहण में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सोनी जी,सपन कामला जी,सिराज खान जी,सुखदेव सिंह जी,संतोष मूजमुले जी,शिवरतन चौहान जी की गरिमामयी उपस्तिथि रही । सलाउद्दीन अंसारी ( छोटू अंसारी ) को आम आदमी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की जिसमें पार्टी के समस्त साथियों ने उन्हें जनहित के कार्यों को धरातल में करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image