थाना बोडा, जिला राजगढ़ - पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाते दो गिरफ्तार,*

(संजय राठौर-राजगढ़)बोड़ा


-ट्रक से 900 पेटी अवैध शराब का कर रहे थे परिवहन पुलिस ने दबोचा, 47 लाख का मसरुका किया जप्त,* अवैध शराब की परिवहन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए जिला राजगढ़ की पुलिस ने एक बड़ी खेप ले जाते आरोपियों को धर दबोचा है जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा लगातार इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत हैं जिसके तहत जिले की पुलिस टीम को अलर्ट पर रखा गया था, सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन में आते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिले में अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 03.06.20 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक एच.आर.69 ए 4297 से अवैध शराब लेकर ब्यावरा से पचोर होते हुये ग्राम कड़िया गुलखेड़ी जाना है । सूचना तस्दीक हेतु मय हमराही स्टाफ एवं पंचान के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान गुलखेड़ी जोड पुलिया के पास एंबुस लगाया गया ट्रक क्रमांक एच.आर.69 ए 4297 पचोर तरफ से आने की सूचना मिलने पर ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया, ट्रक में सवार ड्राइवर एवं क्लीनर से नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रहलाद पिता बलवीरसिह जाट उम्र 38 साल, एवं क्लीनर ने अपना नाम अमरजीत पिता दयानंद सिह जाट उम्र 24 साल निवासी ग्राम गढ़ी सिसाना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा का होना बताया व पूछताछ करने पर वाहन में चूरी की बोरिया होना बताया, क्योंकि मुखबिर की सूचना बिल्कुल सटीक थी इसलिए ट्रक को चेक करने पर उसके उपर से तिरपाल को हटा कर देखने पर चूरी की बोरिया रखी होना पाया जिन्हे हटा कर देखने पर 900 खाकी कार्टूनों में देशी संतरा मसालेदार शराब कुल 45000 क्वाटर कुल 8100 लीटर विधिवत जप्त की गई, साथ ही ट्रक क्रमांक एच.आर.69 ए 4297 मय दस्तावेज एवं उस पर ढकी तिरपाल, रस्सी, व चूरी की 80 नग बोरी कुल मशरूका कीमती 47,20,400 रूपये का मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत समक्ष पंचान के जप्त किया जाकर आरोपीगण प्रहलाद पिता बलवीरसिह जाट उम्र 38 साल, अमरजीत पिता दयानंद सिह जाट उम्र 24 साल निवासी ग्राम गढ़ी सिसाना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफतारी का कारण बताते हुये विधिवत गिरफतार किया गया अप.क्र. 140/20 धारा 34(2)आब. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री भारत भूषण शर्मा के मार्गदर्शन में उक्त सराहनीय कार्य एवं कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपालसिह राठौर, उनि प्रवीण जाट, पउनि रिंकू जाटव प्र.आर.68 भंवरसिह, आर.799 श्यामलाल, आर.642 रामनारायण जटिया, आर.382 वीरेन्द्र रावत, आर.917 सुनील यादव, आर.250 नीतेश, आर.183 इरफान, आर.284 प्रवीण यादव, आर.09 जीशान प्र.आर.चालक 211 रामखिलावन जाट एवं सायबर सेल के आर. 252 शशांक सिह, आर 816 रवि कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image