तुझे क्या कहूं* *बीमारी कहूं कि बहार कहूं* - श्रीमती मोनिका उपाध्याय ( सह सम्पादक)


 *तुझे क्या कहूं*


*बीमारी कहूं कि बहार कहूं*


*पीड़ा कहूं कि त्यौहार कहूं*


*संतुलन कहूं कि संहार कहूं*


*कहो तुझे क्या कहूं* .


*मानव जो उदंड था*


*पाप का प्रचंड था*


*सामर्थ्य का घमंड था*


*मानवता खंड-खंड था*


. *नदियां सारी त्रस्त थी*


*सड़के सारी व्यस्त थी*


*जंगलों में आग थी*


*हवाओं में राख थी*


*कोलाहल का स्वर था*


*खतरे में जीवो का घर था*


*चांद पर पहले थे*


*वसुधा के दर्द बड़े गहरे थे*


*फिर अचानक तू आई*


*मृत्यु का खौफ लाई*


*मानवों को डराई*


*विज्ञान भी घबराई* .


*लोग यूं मरने लगे*


*खुद को घरों में भरने लगे*


*इच्छाओं को सीमित करने लगे*


*प्रकृति से डरने लगे* .


*अब लोग सारे बंद है*


*नदिया स्वच्छंद है*


*हवाओं में सुगंध है*


*वनों में आनंद है* .


*जीव सारे मस्त हैं*


*वातावरण भी स्वस्थ है*


*पक्षी स्वरों में गा रहे*


*तितलियां इतरा रही* .


*अब तुम ही कहो तुझे क्या कहूं*


*बीमारी कहूं कि बहार कहूं* .


*पीड़ा कहूं कि त्यौहार कहूं*


*संतुलन कहूं कि संहार कहूं*


*कहो तुझे क्या कहूं* *


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image