एसडीएम श्री केसी परते, तहसीलदार श्री नरेश सिंह राजपूत, सीएमओ श्री सलीम खान, टीआई सुश्री तरन्नुम खान, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण एवं पुलिस के दल द्वारा भैंसदेही क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये
बैतूल - जिले के भैंसदेही में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर बुधवार 15 जुलाई को 35 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। एसडीएम श्री केसी परते, तहसीलदार श्री नरेश सिंह राजपूत, सीएमओ श्री सलीम खान, टीआई सुश्री तरन्नुम खान, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण एवं पुलिस के दल द्वारा भैंसदेही क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये कुल 35 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रूपए, इस प्रकार 3500 रूपए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में पांच से अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। तहसीलदार ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने के संबंधित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।