शाहपुरा थाना TI chandrabhan patel और क्राइम ब्रांच ने की छापेमार कार्यवाही
रात 12.30 बजे रैड मारी रात 3 बजे तक पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ली पूरे लाउन्ज की तलाशी DJ सिस्टम के अंदर छुपा कर रखी थी शराब की बोतलें धारा 144 का उल्लंघन कर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा रहा था लाउन्ज में करीब 30.40 रंगीनमिज़ाजी करते युवक युवतियों पर मुकदमा जपत।
पार्टी में शरीक थी कई नामी और बदनाम शख्सियत भोपाल स्टंट राइडर बाबर खान और रेमंड के ब्रांड अम्बेसडर नावेद खान भी पार्टी में रंगों हाँथ पकड़े गए नावेद खान के पास से छुरी बरामद आर्स एक्ट में मुकदमा दर्ज।
हनी ट्रैप में फंस कर सरकारी गवाह बनी प्रीति सिंह भी थी पार्टी में मौजूद फ़ैज़ शरीफ मोनिस जमील साक्षी शर्मा रूपल जैन फ़ाइज़ अंसारी सैम अज़ीज़ सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज खबर मिलते ही सुबह 4.30 बजे भागते हुए शागिर पार्षद पहुँचे क्राइम ब्रांच आरोपियों की जमानत कराने