गांव के बाहर बना रहे थे भोजन मधुमक्खी ने किया हमला"

वर्षा नहीं होने के कारण पानी के अभाव में सोयाबीन की फसल सूखने लगी है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम डाबला के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को इंद्र देवता को मनाने के लिए गांव के बाहर भोजन बनाने निर्णय लिया गया था



(संजय राठौर - बोडा/राजगढ़) -:


बरसात की लंबी खींच के कारण इन दिनों अन्नदाता किसान चिंतित है सोयाबीन फसल की बावनी जिसको एक माह से अधिक हो गया है वर्षा नहीं होने के कारण पानी के अभाव में सोयाबीन की फसल सूखने लगी है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम डाबला के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को इंद्र देवता को मनाने के लिए गांव के बाहर भोजन बनाने निर्णय लिया गया था बुधवार को नदी के किनारे आम के पेड़ के नीचे बाबूलाल वर्मा का परिवार भोजन बनाने पहुंचे थे।


इस दौरान आम के पेड़ पर लगी मधुमक्खी ने बाबूलाल के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों सहित ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश जाट पता पड़ने पर मधुमक्खियों के काटने से घायल हुए पिंकी पिता नारायण वर्मा 16 वर्षए बाबू पिता रामप्रसाद वर्मा 25 वर्ष आरती पिता बाबूवर्मा 5 वर्ष पूजा पति बाबूवर्मा 23 वर्ष ए अर्चना पिता कालूराम वर्मा 12 वर्ष घायल कर दिया जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा लाया गया। जहां पर मेडिकल ऑफिसर अजय शर्मा एवं उनके स्टाफ द्वारा घायलों का उपचार किया गया


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image