जिले उर्वरक की किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है।
अलीराजपुर उप संचालक कृषि श्री.के.सी.वास्केल ने बताया जिले मे यूरिया उर्वरक का कुल 17100 मेट्रीक टन के विरूद्ध 7932 मेट्रीक टन भंडारण वितरण 6542 मेट्रीक टन एवं शेष 1392 मेट्रीक टन यूरिया शेष है। जिले उर्वरक की किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है।