कलेक्टर को लिखे पत्र में काजी-ए-शहर भोपाल मौलाना सै. मुश्ताक अली नदवी और मुफती ए शहर भोपाल मौलाना मुफती अबुल कलाम कासमी के भी संयुक्त हस्ताक्षर है।
भोपाल - प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक आरिफ मसुद ने 20 जुलाई को एक पत्र के माध्यम से कलेक्टर को पत्र लिख कर दी जानकारी दी कि बकरी ईद पर किन निजी सम्पत्यिों पर होगी कुरबानी उन्होने बताया की भोपाल शहर नये एवं पुराने मिलाकर कुल 15 निजि स्थानों पर कुर्बानी होना है। उन्होने ने शहर के मुश्लिम समुदाय के लिये हेल्पलाईन नंबर 9302974744,93027751 1 7 भी जारी किया है और कहा है कि कुर्बानी के जानवरों को लाने ले जाने में अगर कोई पेरशानी आए तो दोपहर 12 बजे से रात्रि के 9 बजे तक इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं कलेक्टर को लिखे पत्र में काजी-ए-शहर भोपाल मौलाना सै. मुश्ताक अली नदवी और मुफती ए शहर भोपाल मौलाना मुफती अबुल कलाम कासमी के भी संयुक्त हस्ताक्षर है