प्रशासन के तानाशाही निर्णय से जनता में उभर रहा है गंभीर आक्रोश तुगलकी फैसले को शीघ्र वापस ले शिवराज सरकार
भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रवक्ता श्री दुर्गेश शर्मा ने आज जारी अपने वक्तव्य में बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में अक्षम साबित हो रही प्रदेश सरकार, जनता को राहत देने की बजाय उस पर दोहरा प्रहार कर रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में महामारी से त्रस्त आम जनता के वर्षों पुराने मकानों को अतिरिक्त निर्माण के नाम पर बेवजह नोटिस देकर दबावपूर्वक राजस्व बढ़ाने और वसूली के लिए परेशान किया जा रहा है।
आज जारी अपने वक्तव्य में प्रदेश की शिवराज सरकार और राजधानी प्रशासन पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना से निपटने की बजाए प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं दूसरी हैं, वह राजस्व बढ़ाने, शराब की बिक्री करवाने, उपचुनाव जीतने और अपना प्रचार करने में अधिक व्यस्त है और प्रदेश के नागरिकों के जीवन और स्वास्थ्य की उसे कोई परवाह नजर नहीं आ रही।
अपने बयान के अंत में श्री शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार को उपरोक्त तानाशाहीपूर्ण निर्णय को शीघ्र वापस लेकर कोरोना के इस संकट काल में महामारी से निपटने को सरकार की प्राथमिकता बनाना चाहिए लेकिन अफसोस की सरकार का महामारी से निपटने और जनता को राहत पहुंचाने की ओर जरा भी ध्यान नहीं है। प्रदेश की जनता इस परिस्थिति में सरकार की घोर असंवेदनशीलता और रूखे व्यवहार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और उसे कांग्रेस की जनहितैषी सरकार और भाजपा की वर्तमान अवैध सरकार का अंतर भी स्पष्ट नजर आ रहा है, अब इस बात में शक की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है कि भाजपा को आगामी उपचुनावों में इन तुगलकी निर्णयों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे