झाबुआ - सुनने में थोड़ा सा नया लगता है ना मिट्टी से प्रेशर कुकर तैयार करना मुझे भी लगा था क्योंकि जहाँ तक मुझे पता है प्रेशर कुकर के बनाने में वैज्ञानिक तकनीक की आवश्यक्ता होती है फिर मिट्टी के बर्तन बनाने वाला कुम्हार वही मिट्टी से जिससे वो बर्तन बनाता है प्रेशर कुकर कैसे बना सकता है ?
परंतु ये संभव हुआ है और इसे संभव किया है मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर के गोविंद जी प्रजापत ने
गोविंद जी केवल प्रेशर कुकर ही नहीं बल्कि मिट्टी के और भी सुंदर और आकर्षक दिखने वाले बर्तन बनाते हैयदि असली स्वदेशी को दिल से चाहते हैं तो अपने गांवों में भी यह उद्योग शुरू कराए" और असली स्वदेशी बनें उद्योग लगाने के लिये आप गोविंद जी प्रजापत से संपर्क कर सकते है इनका मोबाईल नंबर 9406603388 है