नागरिकों ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान


मुख्य अतिथि गुलाब सिंह यादव (बाबुजी)एविशेष अतिथि कमल चौरसिया चीफ एडिटर नरसिंहगढ़ ए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बोड़ा मोहम्मद सलीम खान द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई।



(संजय राठौर -बोड़ा/ राजगढ़ ):नगर परिषद के सभाकक्ष में गत दिवस नागरिकों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गयाकार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम मुख्य अतिथि गुलाब सिंह यादव(बाबुजी)एविशेष अतिथि कमल चौरसिया चीफ एडिटर नरसिंहगढ़ ए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बोड़ा मोहम्मद सलीम खान द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई।


कार्यक्रम का संचालन करते हैं वह पार्षद प्रतिनिधि संजयराठौर ने देश में आई कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धा बोड़ा पुलिस थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौरए राधेश्याम राजपूत बोड़ा मंडल अध्यक्ष भाजपाए अम्बाराम अहिरवार प्रभारी राजस्व निरीक्षक ए जिला सहकारी बैंक बोड़ा शाखा प्रबंधक मोहनसिंह परमार एपूर्व शाखा प्रबंधक रामप्रसाद राठौरबद्रीलाल पुरबिया राजस्व निरक्षक नगर परिषद बोड़ा की निरंतर सेवाओं के अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं द्वारा अपने कर्तव्य पर रहते हुए विषम परिस्थितियों में नर सेवा नारायण सेवा आत्मसात करते हुए जो जो सेवाएं दी है वह सराहनीय है हम नागरिक गण इनकी सेवाओं के लिए नमन करते हैं।


कार्यक्रम के दौरान विशालसोनी नरसिंहगढ़ जगदीश गुप्ता संजयराठौर मुकेशपुष्पद राहुल पाटीदार जगदीशगुप्ता कार्यक्रम के अंत में आभार ओमप्रकाश राठौर द्वारा व्यक्त गया


Popular posts
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
महिला भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा गणेशजी की मूर्ति बनाओ की कार्यशाला की गई
Image
सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर कांग्रेस में रहकर प्रदेश के चुनाव अभियान
Image
नहीं रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image