प्रतिभा शाली विद्यार्थी सम्मानित*

 * बैतूल ( *वीरेंद्र झा*  )


प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा में राज्य की मेरिट में स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का आज सोमवार को सम्मान किया गया ।


उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के छात्र श्री यश मेघराज इंगले एवं छात्रा कुमारी शीतल सतीश मानकर द्वारा हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर राज्य की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान अर्जित किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुल्ताई की छात्रा कुमारी यश्वी (यशवी) विनोद सिंह रघुवंशी द्वारा राज्य की मेरिट सूची में नवमा स्थान अर्जित किया गया। इनके द्वारा 98.6% अंक अर्जित किए गए। कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा इन छात्र-छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर जहां सम्मानित किया गया वहीं समक्ष में चर्चा कर इन बच्चों से उनकी भविष्य की रणनीति के बारे में भी चर्चा की गई, साथ ही इनका मार्गदर्शन भी किया गया । बच्चों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एल सुनारिया, जिला परियोजना समन्वयक श्री सुबोध शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के प्राचार्य श्री राकेश दीक्षित, परीक्षा प्रभारी श्री मनोहर राव उघड़े, उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई के शिक्षक श्री गिरीश साहू एवं श्री एम के मालवीय तथा छात्र-छात्राओं के पालक मौजूद रहे। छात्र श्री यश इंगले के पिताजी श्री मेघराज इंगले जहां चिचोली में व्यवसाय करते हैं, वहीं कुमारी शीतल मानकर के पिताजी श्री सतीश मानकर बेतूल स्थित ऑटोमोबाइल्स दुकान में कार्य करते हैं और कुमारी यशवी रघुवंशी के पिता श्री विनोद सिंह रघुवंशी मुलताई में अभिभाषक हैं। इस अवसर पर श्री विनोद सिंह रघुवंशी, श्री मेघराज इंगले के साथ कुमारी शीतल के भाई बहन भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी एवम डीपीसी द्वारा छात्र छात्राओं को आगे के अध्ययन के लिए विषय चयन एवं विभागीय सुविधाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी इस अवसर पर प्रदान किया गया ।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image