पुलिस थाना बोड़ा परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न July 26, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (संजय राठौर - बोड़ा / राजगढ़)-: पुलिस थाना परिसर में शनिवार को शाम 6:00 बजे शांति समिति की बैठक नायब तहसीलदार किरण धाकड़ प्रभारी राजस्व निरीक्षक अंबाराम अहिरवार थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित की गईबैठक में आगामी त्योहार ईद रक्षाबंधन गणेश उत्सव आदि उत्सव कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों पर ही मनाए जाने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया बैठक में कमल सिंह राजपूत विजेंद्र सिंह राठौड़ प्रदीप जैन घनश्याम गोवा दिनेश पंडित भूपेंद्रसिंह राजपूत जितेंद्रशर्मा हाजी आरके संजयराठौर मंसूरी मनमोहन विश्वकर्मा चांदखा पटेल राहुल मेवाड़ा ओमप्रकाश राठौर रविंद्र सोनी आदि गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे।