सहारनपुर ईद जो की सम्भावित 1 अगस्त की हो सकती है उससे पहले एक संदेश की अफ़वाह बड़ी तेज़ी से आम जनता में फैल रही है

सहारनपुर में दस दिन का लॉकड़ाउन होने जा रहा है इस अफ़वाह को लेकर लोग फ़ोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहे है और परेशान है जो की स्वाभाविक है


सहारनपुर


जहाँ एक और लोग कोरोना महामारी के चलते व्यथित चिन्तित भयभीत। और आर्थिक रूप से परेशान है वही कुछ लोग अफ़वाह फैला भ्रामक सूचनाएँ सोशल मीडिया पर वायरल करके आम समाज में अफरातफरी पैदा कर रहे है और पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों को चिन्हित क़र कठोर कार्यवाही नही कर पा रहा है ईद जो की सम्भावित 1 अगस्त की हो सकती है उससे पहले एक संदेश की अफ़वाह बड़ी तेज़ी से आम जनता में फैल रही है की सहारनपुर में दस दिन का लाँकड़ाउन होने जा रहा है इस अफ़वाह को लेकर लोग फ़ोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहे है और परेशान है जो की स्वाभाविक है अभी शहर नायब काजी नदीम अख़्तर जी द्वारा भी इस पर चिंता व्यक्त करके सही जानकारी सामने लानी की बात कहीं गयी


लोग अफ़वाहों पर ना जाये सहारनपुर में दस दिन के लिए लॉकडाउन किए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कोई भी ना तो अभी तक फैसला लिया गया था ना ही कोई भी आदेश जारी किए गए और ना ही इस प्रकार के आदेश जारी किए जाने की सम्भावना नज़र आ रही है घर रहे सुरक्षित रहे अफ़वाहों से सावधान रह ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन पुलिस को दे


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image