सिंधिया जी प्रदेश के अतिथि विद्वानों (अतिथि शिक्षक प्रोफेसर) की आंखें आपको तलासते - तलासते थक गई है - दिनेश साहू प्रवक्ता म.प्र. कांग्रेस कमेटी


आपने इन्हीं के लिये कहा था ना मै आपके साथ हूँ जरूरत पड़ने पर मै आप लोग के लिये सड़कों पर उतर जाउंगा



भोपाल - सिंधिया जी प्रदेश के अतिथि विद्वानों (अतिथि शिक्षक प्रोफेसर) की आंखें आपको तलासते - तलासते थक गई है आपने इन्हीं के लिये कहा था ना मै आपके साथ हूँ जरूरत पड़ने पर मै आप लोग के लिये सड़कों पर उतर जाउंगा परंतु इसके कुछ दिनों बाद ही आप ने भाजपा से सौदा कर लोभ वस मात्र केवल राज्यसभा में जाने और केंद्रीय मंत्री बनने की लालसा में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिरा दियापरंतु सिंधिया जी आप ने अतिथि विद्वान शिक्षकों से एक वादा भी किया था कि मै आपको नियमित करवाउंगा लेकिन राज्यसभा सदस्य बनने और अपने चहेतों को मंत्री बनवाने के बाद ये वादा शायद आप भूल गये हैं पंरतु एक बात आप याद रखना कि वे अतिथि शिक्षक आपका ये वादा नहीं भूले हैं और उप चुनाव में ये बता देंगे कि उनके साथ वादाखिलाफी करना आपके लिये और भाजपा के लिये कितना महंगा पड़ेगा। सिंधिया जी आपने मंत्री मंडल विस्तार वाले दिन ये कहा था कि टाईगर अभी जिंदा है अगर जिंदा है तो आप अपना केवल एक वो वादा पूरा करके दिखा दो जो आप ने इन शिक्षकों से किया था लेकिन आपको भी और प्रदेश की जनता को भी पता है कि आप ये तो क्या जनता से किया कोई भी वादा अब भाजपा में जाने के बाद पूरा नहीं कर सकतेसिंधिया जी इन शिक्षकों की लड़ाई यहीं नहीं रूकने वाली है इसकी गुंज अवश्य आपको उप चुनाव में सुनने को मिलेगी लेकिन तब तक आपके लिये और भाजपा के लिये बहुत देर हो जायेगी।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image