"सुखद खबरों का सिल-सिला जारी" - 50 वर्ष से अधिक उम के 11 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया

 


आज फिर भोपाल से 29 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। इनमे से हमीदिया अस्पताल से 5, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 6 और चिरायु अस्पताल से 18 व्यक्ति डिस्चार्ज हए



भोपाल  - बढ़ती उम आपके कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने में बाधा नहीं बन सकती। जीवन की उमंग और हार ना मानने वाले हौसले के दम पर आज 50 वर्ष से अधिक उम के 11 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया। इसी तरह आज फिर भोपाल से 29 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। इनमे से हमीदिया अस्पताल से 5, शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 6 और चिरायु अस्पताल से 18 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इसमें से एक व्यक्ति विदिशा से है। इन सभी ने अपने सफल ईलाज और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए शासन प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का हार्दिक धन्यवाद दिया। जिला प्रशासन ने सभी भोपाल वासियों से "सार्थक लाइट एप" डाउनलोड करने और खुद को रजिस्टर करने की अपील की है। इस ऐप में आपको समीप के फीवर क्लिनिक, उपचार केंद्र, अस्पताल और सैंपल कलेक्शन केंद्र कि जिओ लोकेशन की जानकारी उपलब्ध है। सर्दी, खांसी, गले में दर्द, बुखार जैसे लक्षण होने पर आप इस ऐप में स्वयं या परिवार के किसी सदस्य को रजिस्टर कर सकते हैं। जिला प्रशासन आपकी इस जानकारी के आधार पर त्वरित जांच और आवश्यक उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।। इसके साथ ही नोबल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन भी प्रतिदिन इस ऐप पर जारी किया जाता है।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image