उल्टा चोर कोतवाल को डांटे - भाजपा नेता व अलीराजपुर जिले की जनता कृप्या धयान दें बात कड़वी जरूर है पर जिले के हित में है - कलावती भूरिया

मेरी अलीराजपुर जिले की जनता भाजपा के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और माधो सिंह डावर नही चाहते कि अपने अलीराजपुर जिले का विकास हो तभी ये काम करने वालो को विभागीय रोक लगवाते है



जोबट /अलीराजपुर - जी हां दोस्तों ये कहावत अलीराजपुर के भाजपा के नेताओं पर सही बैठती है 15 सालों तक सत्ता की मलाई और गरीबों का हक डकारने के बाद भी जिले के भाजपाइयों को विकास की डगर रास नहीं आ रही इसलिये मुझ पर सत्ता की दम पर ऊल-जलूल आरोप लगा रहे हैंमें अपने आलीराजपुर जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही हु ओर मुजे झूठे आरोपों मे फसाने की सजिस रच रहे जिले के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और माधो सिंह डावर


भाइयो बहनों इन्हें जिले के विकास से कोई मतलब नहीं इन्हें तो बस सत्ता की मलाई प्यारी है अपनी कार्य कुशलता से आज जिले मे प्रदेश से विकास कार्यों को लाने वाली मैं विधायक कलावती भूरिया और भाजपा के पूर्व दोनों विधायक नागर सिंह चौहान और माधोसिंह डावर मुझ पर ही झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं इन भाजपा के विधायकों को विकास की डगर रास नहीं आ रही है मै पूछना चाहती हूँ अलीराजपुर के पूर्व विधायकों से राजनीति में आने से पहले और विधायक बनने से पहले क्या थे और आप की संपत्ति कितनी थी जनता का पैसा लूट के बड़े बड़े घोटाले कर के जनता के हक की रकम हजम कर इन माननीयों दोनों पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और माधोसिंह डावर ने बड़े बड़े बंगले इंदौर मेंए अलीराजपुर में सुखड़ नदी के पासए फेक्ट्रीए लग्जरी गाडियाँए बना लीं कहां से आया इतना पैसा ऐसा कौन सा व्यापार कर रहें हैं नेता जी जो महज 15 सालों मे अरबपति बन गये जनाब जांच तो आप लोगों की सम्पत्ति की होनी चाहिये कि आखिर 15 सालों मे ऐसा कौन सा अलादीन का चिराग हाथ लग 


ऐसे कई घोटाले और भृस्तचार की कहानियां हैं भाजपाइयों की जिनकी जांच होनी चाहिये हमारे भोलेभाले आदिवासियों का पैसा इन्होने 15 साल मे हजम कर लिया और आज जब मै अपने जिले को विकास की राह पर लाने लगी ह तो हिसाब मांगने लगे तुम 15 सालों से विधायक हो ना ओर 20 साल से जिला पंचायत अध्यक्ष हएओर वर्तमान जोबट विधायक हए जरा सम्पति की जाँच करवा लें क्या छ अपनी जनता को भी मालम होना चाहिए कि 15 साल ल में एक छोटे से मकान में रहने वाला नागर सिंह चौहान पूर्व विधायक और एक दुध की डेयरी चलाने वाला माधो सिंह डावर पूर्व विधायक आज अरबपति वाला माधो सिंह कैसे बन 


जनाब शुरुवात आपने की है अब पूरा हिसाब लिया जायेगा जनता के समक्ष आपके 15 सालों के काले कारनामों को उजागर किया जायेगा आपकी काली कमाई का पैमाना तय किया जायेगा।तुम मुज पर आरोप लगा रहे होए मैने 20 झाबुआ अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रहकर चलाई हैए वो भी बिना किसी दाग के ओर जोबट के पूर्व विधायक माधो सिंह डावर ने घोटालों की तो ८व कर रखी है। भाइयों बहनों आपको याद होगा कि संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में घोटाला 2006 आज़ाद नगर(भाभरा)में नगर परिषद द्वारा बैरियल से लेकर बस्टेण्ड तक सड़क निर्माण घोटाला कठिवाड़ा से भाभरा सड़क घोटालाए सतीश सिंह जैसे भ्रस्टाचारी को ठम्म से सहायक आयुक्त अलीराजपुर बनाया और अपने विधायक पद का दुरुपयोग करते हुएए मेडिकल कॉलेज में अपनी अपात्र बेटी को डठठै मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलायाएफिर जांच में अपात्र बेटी को बाहर कियाए इसके साथ मे इनके भृष्ट सरकारी साथी पूर्व अलीराजपुर सहायक आयुक्त सतीश सिंह की पुत्री भी शामिल हैए और इसी वजह से आज सतीश सिंह निलंबित हो कर इंदौर में पदस्थ है


2006 में पैसे लेकर जिन लोगो ने कभी शिक्षक के पद पर कभी कार्य नही किया उन व्यक्तियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जो कि जांच में गलत पाए गए जिनका प्रकरण आज भी अदालत में चल रहा हैये वही नायब पूर्व विधायक हैं जिन्होनें आपने कार्यकाल मे अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया जिन्होनें अपने वालों को फायदा पहुचाने के लिये लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता मे पिछले 15 सालों से है लेकिन आज तक किसी भी गरीब के बारे में नहीं सोचा सिर्फ इन भाजपाईयों ने अपनी जेबें भरी जनाब शुरुआत हुई है तो अब पूरा हिसाब ब्याज के साथ लिया जाएगा जनता के समक्ष आपके 15 सालों के काले कारनामों को भी उजागर किया जाएगाएजनता को भी पता चलना चाहिए कि जनता के हित के लिए कौन काम कर रहा है


मेरी अलीराजपुर जिले की जनता भाजपा के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और माधो सिंह डावर नही चाहते कि अपने अलीराजपुर जिले का विकास हो तभी ये काम करने वालो को विभागीय रोक लगवाते है


कलावती भुरीया


विधायक


जोबट विधानसभा क्षेत्र (म.प्र.)


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image